Aankhon Ki Gustakhiyaan:
मुंबई, एजेंसियां। आंखों की गुस्ताखियां सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है। विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की यह फिल्म संतोष सिंह द्वारा निर्देशित है और रस्किन बॉन्ड की शॉर्ट स्टोरी “द आइज़ हैव इट” पर आधारित है। फिल्म में शनाया कपूर ने एक थिएटर कलाकार की भूमिका निभाई है, जबकि विक्रांत मैसी एक अंधे म्यूजिशियन के किरदार में नजर आते हैं।
Aankhon Ki Gustakhiyaan:दिल को छू लेने वाली कहानी
फिल्म क्रिटिक कुलदीप घड़वी ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का फर्स्ट रिव्यू साझा किया, जिसमें उन्होंने इसे एक “दिल को छू लेने वाली कहानी” बताया है। उनका कहना है कि फिल्म में ह्यूमर और गहरे इमोशनल पलों का बेहतरीन मिश्रण है। 2 घंटे 20 मिनट की यह फिल्म हर पल दर्शकों का ध्यान बनाए रखती है और एक संपूर्ण सिनेमा अनुभव देती है।
शनाया कपूर के डेब्यू को उन्होंने बेहद प्रभावशाली बताया और कहा कि उनकी डायलॉग डिलीवरी, एक्सप्रेशन और स्क्रीन प्रेजेंस काफी अच्छी है। विक्रांत मैसी की एक्टिंग भी नेचुरल और रियल लगती है, जिससे उनका किरदार जीवंत हो जाता है। दोनों की केमिस्ट्री कहानी को मजबूती देती है।
निर्देशन की भी तारीफ करते हुए कुलदीप ने लिखा कि संतोष सिंह ने प्यार, दर्द और पवित्रता को खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है। उन्होंने कहा, “यह फिल्म सच्चे प्यार का मतलब समझाती है और इसे केवल देखने के लिए नहीं बल्कि महसूस करने के लिए बनायी गई है।”हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की ‘मालिक’ जैसी बड़ी फिल्मों से क्लैश का सामना करना पड़ रहा है। बावजूद इसके, यह फिल्म अपनी कहानी और परफॉर्मेंस से दर्शकों को आकर्षित कर रही है।
इसे भी पढ़ें
इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन दिखे बिना रहें एक्टिव, जानें आसान तरीका