पणजी, एजेंसियां। गोवा के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 55वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन हुआ। महोत्सव नौ दिनों तक चला। समापन में ‘ड्राई सीजन‘ फिल्म दिखाई गई, जिसे चेक फिल्म प्रोड्रयूसर बोहदान स्लैमा ने डायरेक्ट किया था।
‘टॉक्सिक’ को मिला गोल्डेन पीकाक पुरस्कारः
55वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस साल सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए सबसे प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पुरस्कार ‘टॉक्सिक‘ को मिला। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के ज्यूरी प्रेसिडेंट आशुतोष गोवारिकर ने यह पुरस्कार दिया।
इन्हें मिला बेस्ट डाइरेक्टर का पुरस्कारः
बेस्ट डायरेक्टर का सिल्वर पीकॉक अवॉर्ड, रोमानियाई लेखक और डायरेक्टर बोगदान मुरेसानु को उनकी फिल्म ‘द न्यू इयर दैट नेवर केम’ के लिए दिया गया। एक्टर क्लेमेंट फेवौ को फ्रांसीसी फिल्म ‘होली काउ’ में उनकी एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर (मेल) का सिल्वर पीकॉक अवॉर्ड दिया गया।
इसे भी पढ़ें
इटखोरी महोत्सव में मृणालिनी अखौरी ने दी गीत-गजलों की प्रस्तुति