Mirzapur film:
मुंबई, एजेंसियां। लोकप्रिय वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ अब जल्द ही बड़े पर्दे पर फिल्म के रूप में नजर आने वाली है। सीरीज के तीनों सीजन को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला है, और अब मेकर्स इसे सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी में जुटे हैं। लेकिन इस फिल्म से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है फिल्म में एक प्रमुख किरदार अब नजर नहीं आएगा।
जानकारी के अनुसार
बबलू पंडित का किरदार निभाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी अब ‘मिर्जापुर’ फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि विक्रांत फिलहाल अपने अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं, जिस कारण उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिया है। विक्रांत की जगह अब ‘पंचायत’ के लोकप्रिय सचिव जी यानी जितेन्द्र कुमार को कास्ट किया गया है। जितेन्द्र की ओटीटी पर फैन फॉलोइंग काफी मजबूत है और वे अपने सहज अभिनय के लिए जाने जाते हैं। मेकर्स ने उन पर बड़ा दांव खेला है, जो फिल्म की सफलता के लिहाज से एक बड़ा फैसला माना जा रहा है।
गुड्डू और बबलू पंडित की जोड़ी बेहद खास है
गौरतलब है कि ‘मिर्जापुर’ की कहानी में गुड्डू और बबलू पंडित की जोड़ी बेहद खास रही है। पहले सीजन में ही बबलू की मौत दिखा दी गई थी, लेकिन जब फिल्म का ऐलान हुआ तो उम्मीद जताई गई कि दोनों भाई एक बार फिर किसी फ्लैशबैक या ट्विस्ट के जरिए साथ नजर आ सकते हैं।अब देखना दिलचस्प होगा कि जितेन्द्र कुमार किस तरह से इस गैंगस्टर यूनिवर्स में खुद को फिट करते हैं और क्या दर्शकों से उन्हें वैसा ही प्यार मिल पाता है जैसा विक्रांत को मिला था। हालांकि अभी तक मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
इसे भी पढ़ें