Vigilance raids:
पटना, एजेंसियां। बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (विजिलेंस) ने ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता नागेंद्र कुमार के पटना, मोकामा और गया में तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। जांच में लगभग 73 लाख 32 हजार रुपये की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है, जो उनकी वैध आय से 125% अधिक है।
छापेमारी की विशेषताएं:
गुरुवार देर शाम से देर रात तक चली कार्रवाई। विशेष न्यायालय से वारंट लेकर जांच शुरू की गई। कई अहम दस्तावेज, संपत्ति के कागजात और अन्य सबूत बरामद किये गए। अभियंता मोकामा अवर प्रमंडल में पदस्थ और उनका पैतृक गांव गया के चन्दौती थाना क्षेत्र के कुजाप में भी तलाशी की जा रही है।
मामला गंभीर
निगरानी विभाग ने इस मामले में केस नंबर 71/25 दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में संपत्ति और आय के बीच भारी अंतर पाया गया है। बता दें बिहार सरकार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। हाल ही में कई अफसरों पर कार्रवाई के बाद अब सहायक अभियंता नागेंद्र कुमार पर यह बड़ी कार्रवाई हुई है, जिससे सरकारी महकमे में खलबली मची है।
इसे भी पढ़ें