बेंगलुरु, एजेंसियां। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार से जुड़ा एक वीडियो बीजेपी ने X पर शेयर किया है। डीके इसमें एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं।
बीजेपी IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने लिखा कि कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने हावेरी के सावनूर शहर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नगर निगम सदस्य अलाउद्दीन मनियार को थप्पड़ मारा।
यह पहली बार नहीं है जब डीके ने किसी कांग्रेस कार्यकर्ता पर हमला किया है। जब डीके शिवकुमार कार से बाहर निकले तो मनियार ने शिवकुमार के कंधे पर यूं ही हाथ रखा था।
मालवीय ने आगे लिखा है कि मुझे आश्चर्य है कि कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस के लिए काम क्यों करना चाहते हैं?
उनके नेता उन्हें थप्पड़ मारते हैं, उन्हें अपमानित करते हैं, उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं देते।
दरअसल, धारवाड़ से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार विनोदा असूती के लिए वोट मांगने के लिए डिप्टी सीएम शिवकुमार सावनूर पहुंचे थे।
जब के अपनी कार से बाहर निकले तो उसी वक्त उनके साथ फोटो खिंचाने की होड़ में अलाउद्दीन मनियार ने डीके के कंधे पर हाथ रखा था। इस दौरान डीके ने मनियार को थप्पड़ मार दिया था।
इसे भी पढ़ें