Rajasthan government school:
जयपुर/ बागोर, एजेंसियां। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के बागोर क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के उप-प्रधानाचार्य रणवीर सिंह इंदौरिया को स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने पिटाई कर दी। आरोप है कि उन्होंने छात्रों को हिंदू धार्मिक परंपराओं के खिलाफ भड़काया और धार्मिक भावनाओं को आहत किया।
शिकायत के बाद हंगामा
छात्रों ने अपनी शिकायत अभिभावकों को दी, जिसके बाद वे स्कूल पहुंचे और उप-प्रधानाचार्य से भिड़ गए। अभिभावकों का आरोप था कि इंदौरिया छात्रों को “चोटी” जैसी धार्मिक प्रतीक वस्तुएं रखने और देवताओं की मूर्तियां बनाने से रोकते थे, साथ ही कहते थे कि देवताओं का अस्तित्व नहीं है और उन्हें मंदिरों में नहीं जाना चाहिए।
पुलिस और शिक्षा विभाग की कार्रवाई
घटना के बाद पुलिस तुरंत स्कूल पहुंची और उप-प्रधानाचार्य को भीड़ से बचाया। शिक्षा विभाग ने मामले की तत्काल जांच के आदेश दे दिए हैं। विभाग ने उप-प्रधानाचार्य को एपीओ (पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में) कर दिया है।
स्थानीय और प्रशासनिक प्रतिक्रिया
यह घटना स्कूल और क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई है। अभिभावक और स्थानीय लोग इस मामले को गंभीर मान रहे हैं, जबकि प्रशासन जांच के जरिए पूरे मामले की निष्पक्ष जानकारी जुटा रहा है।
इसे भी पढ़ें
Education: बिहार के 71,632 स्कूलों में अब ई-शिक्षाकोष से मिलेंगे परीक्षा प्रश्न पत्र





