Tirupati Temple:
चेन्नई, एजेंसियां। पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने तिरुपति मंदिर दर्शन को लेकर VIPs से खास अपील की है। उन्होंने गणमान्य लोगों से अनुरोध किया है कि वे साल में केवल एक बार ही तिरुमला स्थित श्री वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आएं। उनका कहना है कि इससे आम श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सकेगी और मंदिर प्रशासन पर दबाव कम होगा।
वेंकैया नायडू ने कहा
वेंकैया नायडू सोमवार को अपने परिवार के साथ तिरुमला दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद उन्होंने कहा कि VIP और गणमान्य लोगों को अपने मंदिर यात्रा को साल में सीमित रखना चाहिए ताकि अधिक से अधिक आम भक्त भी सुगमता से मंदिर दर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने मंदिर में बेहतर व्यवस्थाएं की हैं, लेकिन स्थान और समय सीमित हैं, इसलिए इस नियम को अपनाने से प्रशासन को फायदा होगा।
TTD ने भी इस सुझाव का समर्थन किया
TTD ने भी इस सुझाव का समर्थन करते हुए एक प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें बताया गया है कि यह निर्णय आम श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर के सुचारू संचालन के लिए जरूरी है।पूर्व उपराष्ट्रपति ने सभी जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों से इस प्रथा को अपनाने की अपील की है ताकि तिरुपति दर्शन का अनुभव सभी के लिए आसान और सुखद हो सके।
इसे भी पढ़ें
Tirupati temple: चिक्का तिरुपति मंदिर का प्रसाद खाने से फैला हड़कंप, 50 से ज्यादा श्रद्धालु बीमार