GST 2.0 impacts:
नई दिल्ली, एजेंसियां। जैसे-जैसे भारत दिवाली की तैयारियों में जुटा है, देश का यात्री वाहन बाजार भी इस त्योहारी सीजन में नई ऊर्जा से भर गया है। ग्रांट थॉर्नटन भारत के हालिया सर्वे के अनुसार, उपभोक्ताओं में कार खरीदने का उत्साह बढ़ा है, खासकर नई जीएसटी दरों (GST 2.0) के लागू होने के बाद।
रिपोर्ट के अनुसार
सर्वेक्षण में 2,800 से अधिक उपभोक्ताओं की राय शामिल की गई। रिपोर्ट के अनुसार, बदलती जीवनशैली, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और नई तकनीकें अपनाने की प्रवृत्ति के कारण इस बार कार खरीदार पहले से ज्यादा आत्मविश्वासी और समझदार दिखे। करीब 41 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने अगले 3-4 महीनों में कार खरीदने की योजना बताई, जबकि 72 प्रतिशत लोगों ने अपनी खरीदारी जीएसटी में बदलाव का इंतजार करते हुए टाल दी थी। टैक्स दरों में कमी से न केवल कीमतें सस्ती हुई हैं, बल्कि खरीदारों का भरोसा भी बढ़ा है।
हाइब्रिड और प्रीमियम कारों की बढ़ती मांग
सर्वे में यह भी खुलासा हुआ कि 38 प्रतिशत लोग हाइब्रिड कारों को प्राथमिकता दे रहे हैं, जबकि पेट्रोल कारें 30 प्रतिशत और इलेक्ट्रिक कारें 21 प्रतिशत लोगों की पसंद बनी हैं। एसयूवी सेगमेंट का दबदबा बरकरार है, जिसमें 64 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने इसे अपनी पहली पसंद बताया।
ग्रांट थॉर्नटन के पार्टनर साकेत मेहरा के अनुसार, “खरीदार अब सिर्फ माइलेज या कीमत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। सुरक्षा और एडवांस फीचर्स भी उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने कार खरीदने की प्रक्रिया पूरी तरह बदल दी है।”
सर्वे के अनुसार, 34 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने सुरक्षा को पहली प्राथमिकता बताया, जबकि 35 प्रतिशत ने हाई-एंड वेरिएंट के लिए अतिरिक्त कीमत देने की इच्छा जताई। इसके अलावा, 52 प्रतिशत उपभोक्ता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से रिसर्च करते हैं, जबकि 35 प्रतिशत सोशल मीडिया और 23 प्रतिशत कार एप्स से जानकारी लेते हैं।
GST 2.0 का प्रभाव और त्योहारी बिक्री
नई जीएसटी दरों के कारण छोटी कारों पर टैक्स 28 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत हुआ, जिससे कीमत में करीब 1 लाख रुपये की बचत संभव हुई। इसका सबसे बड़ा फायदा टियर-2 और टियर-3 शहरों में दिखाई दे रहा है। नवरात्रि 2025 के दौरान यात्री वाहन खुदरा बिक्री में 34 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
ऑटो सेक्टर में नए अवसर
बदलती उपभोक्ता सोच, डिजिटल प्रभाव और सरकारी नीतियों की मदद से भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर इस दिवाली सीजन में नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार है। कंपनियां ग्राहकों को कस्टमाइज्ड फीचर्स, बेहतर फाइनेंसिंग और डिजिटल एक्सपीरियंस देकर इस तेजी का पूरा फायदा उठा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें
GST Scam: 800 करोड़ के GST घोटाले में ED ने 10 बैंक खाता किया फ्रीज, 60 लाख कैश जब्त