Vedic Almanac:
दिनांक – 23 जुलाई 2025
दिन – बुधवार
विक्रम संवत 2082
शक संवत -1947
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – वर्षा ॠतु
मास – श्रावण
पक्ष – कृष्ण
तिथि – चतुर्दशी 24 जुलाई रात्रि 02:28 तक तत्पश्चात अमावस्या
नक्षत्र – आर्द्रा शाम 05:54 तक तत्पश्चात पुनर्वसु
योग – व्याघात दोपहर 12:34 तक तत्पश्चात हर्षण
राहुकाल – दोपहर 12:45 से दोपहर 02:24 तक
सूर्योदय – 05:30
सूर्यास्त – 06:20
दिशाशूल – उत्तर दिशा मे
व्रत पर्व विवरण – मासिक शिवरात्रि,चतुर्दशी- आर्द्रा नक्षत्र योग (प्रातः 04:39 से शाम 05:54 तक) (ॐकार का जप अक्षय फलदायी)
विशेष – चतुर्दशी अमावस्या व व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)
चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।
इसे भी पढ़े