नयी दिल्ली, एजेंसियां : खनन समूह वेदांता लिमिटेड के पास अपनी वृद्धि को रफ्तार देने के लिए 50 से अधिक सक्रिय परियोजनाओं और विस्तार की योजना तैयार है।
इससे छह अरब डॉलर से अधिक का वृद्धिशील राजस्व और वार्षिक एबिटा में 2.5-तीन अरब डॉलर की वृद्धि होने का अनुमान है।
वृद्धि की इन पहल को कंपनी ने ‘खोज’ चरण, ‘अवधारणा’ चरण और ‘निष्पादन’ चरण में वर्गीकृत किया हुआ है।
इनका दायरा वेदांता के सभी व्यावसायिक क्षेत्रों – एल्युमीनियम, जस्ता, आधार धातु, स्टील, तांबा और बिजली में फैला हुआ है।
इसे भी पढ़ें
अन्य बैंकों के एक करोड़ ग्राहक कर रहे हैं हमारे मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल : आईसीआईसीआई बैंक