ऋषिकेश, एजेंसियां। बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और पूजा हेगड़े इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि वरुण धवन कई प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग के बाद उन्होंने ‘है जवानी तो इश्क होना है’ का पहला शेड्यूल शुरू कर दिया है।
वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और पूजा हेगड़े शुक्रवार को अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए ऋषिकेश पहुंचे। पवित्र स्थान पर शूटिंग शुरू करने से पहले वरुण और पूजा को परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में भाग लेते हुए देखा गया।
वे दोनों खुशी-खुशी भक्तिमय माहौल में डूबे रहे। वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऋषिकेश में अपने पहले शेड्यूल की कई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘ऋषिकेश में हमारे शेड्यूल की शानदार शुरुआत धन्य।’
इसे भी पढ़ें