नई दिल्ली, एजेंसियां। वरुण धवन ने फिल्म बेबी जॉन के लिए कमर कस ली है। बेबी जॉन के ट्रेलर ने पहले ही प्रशंसकों का दिल जीत लिया है। इसी बीच वरुण ने फिल्म की जारा के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की हैं, जिनपर प्रशंसक लगातार अपनी राय साझा कर रहे हैं।
वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन एटली की 2016 की तमिल फिल्म थेरी का हिंदी रूपांतरण है। यह फिल्म इस साल 25 दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में वरुण धवन के अलावा कीर्ति सुरेश, जारा ज्याना, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव ने भी मुख्य भूमिका निभाई है।
वरुण ने कुछ ही देर पहले आज अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बेबी जॉन की कुछ दिलचस्प तस्वीरें साझा कीं और लिखा, “गर्ल डैड एनर्जी, तू मेरा तू मेरा बेबीज डे आउट।”
इन तस्वीरों में वरुण और जारा का क्यूट अंदाज प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रहा है। फैंस ने इन तस्वीरों को क्यूट का टैग दिया है। वहीं कई प्रशंसकों ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी भी शेयर किए हैं।
इसे भी पढ़ें