Vande Bharat:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच की एक्सक्लूसिव तस्वीरें पेश की हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के अनुसार, दूसरी ट्रेन पूरी तरह तैयार होने के बाद ही स्लीपर वर्जन को ट्रैक पर उतारा जाएगा। यह ट्रेन BEML और KINET रेलवे सॉल्यूशंस की संयुक्त परियोजना है।फर्स्ट एसी कोच में यात्रियों के लिए आरामदायक बर्थ, चार्जिंग पॉइंट्स, मोबाइल और वॉटर बोतल होल्डर्स जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। कोच का इंटीरियर नॉइज़-फ्री है और इसमें ऑटोमैटिक डोर तथा सेंसर लाइटिंग जैसी तकनीक शामिल है। यह ट्रेन भारत की पहली हाई-स्पीड लग्जरी स्लीपर ट्रेन होगी, जो यात्रियों को आराम और तकनीक का नया अनुभव प्रदान करेगी।
रेल विकास निगम लिमिटेड
KINET रेलवे सॉल्यूशंस भारत की रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और रूस की CJSC ट्रांसमैशहोल्डिंग के संयुक्त उपक्रम के रूप में काम कर रही है। कंपनी को 120 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनसेट यानी 1,920 कोचों के निर्माण और 35 साल तक रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक ट्रेन सेट में 16 कोच होंगे और पहला प्रोटोटाइप जून 2026 तक लॉन्च होने की उम्मीद है।
भारतीय रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का निर्माण BEML, KINET रेलवे सॉल्यूशंस, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड और BHEL के कंसोर्टियम को सौंपा है। दो ट्रेन सेट एक साथ लॉन्च किए जाएंगे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रेन का डिज़ाइन इंटरनेशनल रेलवे इक्विपमेंट एग्जिबिशन (IREE 2025) में पहली बार शोकेस किया गया। यह परियोजना भारतीय रेलवे में उच्च गति, आराम और आधुनिक तकनीक के नए अध्याय की शुरुआत माने जा रही है। महाराष्ट्र के लातूर में कोच निर्माण चल रहा है और इसके पूर्ण संचालन से यात्रियों को एक प्रीमियम और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा। यह ट्रेन भारतीय रेलवे के लिए तकनीकी और यात्री सुविधा में एक मील का पत्थर साबित होने वाली है।
इसे भी पढ़ें
Vande Bharat Express train: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर लगातार पथराव, यात्रियों में भय का माहौल