नई दिल्ली,एजेंसियां: अभी पूरे देश में लगभग 50 से अधिक वंदे भारत ट्रेन चलाएं जा रहें हैं।
जिससे लोगों को कम समय में यात्रा करने में सहुलियत मिल रही है। इसी बीच भारतीय रेल ने कहा कि वंदे भारत में स्लीपर बर्थ की सुविधा जल्द ही शुरू होने वाला है।
सूत्रों के जानकारी के अनुसार मई से वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस का ट्रॉयल शुरू हो जाएगा।
साथ ही ये भी कहा कि भारतीय रेल कम दूरी के लिए वंदे भारत मेट्रो की शुरुआत भी करने वाला है जिसका का ट्रॉयल जुलाई महीने से शुरू हो जाएगा।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार वंदे भारत मेट्रो को 100 से 250 किलीमीटर की दूरी के शहरों के बीच चलाया जाएगा, जबकि वंदे भारत स्लीपर को एक हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए शुरू किया जाएगा।
वंदे मेट्रो को 124 से अधिक शहरों के बीच चलाया जाएगा, जिसमें से कुछ स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है।
वंदे मेट्रो को लखनऊ-कानपुर, आगरा-मथुरा, दिल्ली-रेवाड़ी, भुवनेश्वर-बालासोर और तिरुपति-चेन्नई के बीच चलाने की योजना है।
इसे भी पढ़ें