Gandhinagar Dehgam Garba Violence:
गांधीनगर, एजेंसियां। नवरात्रि के दौरान गांधीनगर के देहगाम में गरबा कार्यक्रम के दौरान सांप्रदायिक तनाव फैल गया। बुधवार रात खिलाड़ियों पर पथराव हुआ, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और भीड़ ने गाड़ियों और दुकानों में तोड़फोड़ की।
घटना का विवरण
बहियाल गांव में गरबा के दौरान दो समुदायों की भीड़ आमने-सामने आ गई। भीड़ ने वाहनों में तोड़फोड़ की और कई दुकानों में आग लगा दी। दो पुलिस वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया। हिंसा के पीछे सोशल मीडिया पर स्टेटस पोस्ट को लेकर विवाद सामने आया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर किया। गांधीनगर के एसपी, एलसीबी, एसओजी और अन्य थानों की टीमें तैनात की गईं। इलाके में भारी पुलिसबल की तैनाती के साथ हालात नियंत्रण में हैं।
पिछली घटनाओं का संदर्भ
इससे पहले वडोदरा और गोधरा में भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री के कारण हिंसा हुई थी। वहां भी भीड़ ने पुलिस स्टेशनों पर हमला, गरबा पंडालों में तोड़फोड़ और गाड़ियों के शीशे तोड़े थे। गांधीनगर देहगाम में गरबा के दौरान हुई हिंसा के बाद सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और अब हालात शांतिपूर्ण हैं।
इसे भी पढ़ें
… तो हड़ताल पर चले जाएंगे बिजली विभाग के कर्मचारी, राज्य की बिजली होगी ठप