अहमदाबाद, एजेंसियां। गुजरात हाईकोर्ट ने 22 मई को स्टेनोग्राफर, सेक्शन ऑफिसर और कंप्यूटर ऑपरेटर सहित 1318 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया।
नोटिफिकेशन के साथ ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट ‘hc-ojas.gujarat.gov.in’ पर जाकर इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 जून, 2024 है। वहीं, 17 से 19 जून, 2024 के बीच एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता :
स्टेनोग्राफर –
किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री।
ग्रेड II के लिए इंग्लिश शॉर्ट हैंड स्पीड 120 शब्द प्रति मिनट।
ग्रेड III के लिए 100 शब्द प्रति मिनट शॉर्ट हैंड स्पीड।
उप अनुभाग अधिकारी (DSO) –
किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। 10वीं या 12वीं क्लास में इंग्लिश सब्जेक्ट होना जरूरी है।
कोर्ट मैनेजर –
भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55% अंकों के साथ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा :
उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल होनी चाहिए।
SC/ST/SEBC/EWS कैटेगरी और महिलाओं को अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट मिलेगी।
एक्स सर्विसमैन को सर्विस के साल घटाने के बाद तीन साल की छूट मिलेगी। स्टेनोग्राफर के लिए न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 35 साल है।
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार छूट मिलेगी।
इसे भी पढ़ें