Government Jobs:
पटना, एजेंसियां। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार की ओर से 4128 पदों पर भर्ती निकली है। यह भर्ती मद्य निषेध सिपाही, चलंत सिपाही और कक्षपाल के पदों पर होंगी। उम्मीदवार 6 अक्टूबर से ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण :
पद का नाम पदों की संख्या
मद्य निषेध सिपाही 1603
चलंत दस्ता सिपाही 2417
कक्षपाल 108
कैटेगरी के अनुसार पदः
पद का नाम पदों की संख्या
अनारक्षित 1663
आर्थिक रूप से कमजोर 394
अनुसूचित जाति 782
अनुसूचित जनजाति 58
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 650
पिछड़ा वर्ग 497
पिछड़े वर्ग की महिला 84
शैक्षणिक योग्यता :
12वीं पास
शारीरिक योग्यता :
पुरुष : हाइट : 165 सेमी चेस्ट : 81 – 86 सेमी
महिला :
हाइट : 155 सेमी
उम्र सीमा :
न्यूनतम : 18 साल
अधिकतम : 23 साल
रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी।
फीस :
सभी उम्मीदवारों के लिए : 100 रुपए
चयन प्रक्रिया :
लिखित परीक्षा
शारीरिक परीक्षण
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
मेरिट लिस्ट
सैलरी :
21,700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह
परीक्षा प्रणाली :
ड्यूरेशन 2 घंटे
मोड ऑफलाइन
प्रश्नों की संख्या 100
कुल अंक 100
क्वेश्चन टाइप ऑब्जेक्टिव
लैंग्वेज हिंदी, इंग्लिश
ऐसे करें आवेदन :
होम पेज पर दिए गए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार के अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
अब डिटेल्स दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
इसे भी पढ़ें
Indian Army Recruitment 2025: भारतीय सेना में ग्रुप-C के 194 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास को मौका