Panchayat Election:
देहरादून, एजेंसियां। उत्तराखंड में हाल ही संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा और उसके समर्थित उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन किया है। कुल 358 सीटों में से भाजपा और उसके समर्थित उम्मीदवारों ने 200 से अधिक सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है। वहीं, कांग्रेस समर्थित 83 उम्मीदवारों को भी मतदाताओं ने समर्थन दिया। साथ ही, कई निर्दलीय विजेताओं ने भी भाजपा के समर्थन का एलान किया है।
यह चुनाव ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायत तीनों स्तरों पर संपन्न हुआ, जिसमें उत्तराखंड की जनता ने भाजपा को भारी बहुमत दिया। भाजपा की इस जीत को राज्य में उनकी लोकप्रिय नीतियों और विकास कार्यों से जोड़ा जा रहा है।
भाजपा को मिली जीत के मुख्य कारण:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल से एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देना
पर्वतीय क्षेत्रों में होमस्टे स्कीम और स्वरोजगार का विस्तार
महिलाओं के लिए सुरक्षा, सशक्तिकरण और स्वावलंबन योजनाएं
चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड श्रद्धालु और बेहतर सुरक्षित यात्रा प्रबंधन
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति और प्रभावी कार्यवाही
भाजपा के मीडिया प्रभारी ने कहा
भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि पंचायत चुनाव में राजनीतिक दल सीधे हिस्सा नहीं लेते, लेकिन भाजपा ने परिवारवाद को पूरी तरह से खत्म करते हुए सिर्फ योग्य उम्मीदवारों को समर्थन दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी ने परिवारवाद में विश्वास नहीं रखा और ऐसे किसी भी प्रत्याशी को समर्थन नहीं दिया जो परिवारवाद में लिप्त हो।
इस चुनाव परिणाम से उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की स्थिति और मजबूत हुई है।
इसे भी पढ़ें
Election Commission: बिहारः चुनाव आयोग जारी की नई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट, ऑनलाइन ऐसे चेक करें चेक