Uttar Pradesh:
भदोही, एजेंसियां। दुर्गागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जद्दोपुर गांव में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। गांव की रहने वाली अन्नू देवी (35) अपने तीन मासूम बच्चों के साथ तालाब में कूद गई। इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। खबर लिखे जाने तक केवल एक बच्चे का शव मिला था।
पुलिस और गोताखोरों की टीम जाल लगाकर अन्य की तलाश कर रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण तालाब के पास जमा हो गए। जानकारी के अनुसार, अन्नू देवी अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती थी। कुछ दिन पहले ही वह अपनी सास चमेलिया देवी की तेरहवीं में शामिल होने के लिए घर आई थी। बताया जा रहा है कि सास की मौत के बाद से ही अन्नू गहरे सदमे में थी।
Uttar Pradesh: परिजनों में मचा कोहराम
परिजन बताते हैं कि वह अक्सर रोते हुए कहती थीं, ‘अब किसके सहारे जियूंगी?’ गुरुवार की सुबह वह अपनी बेटी दीक्षा (8), बेटे सूर्यांश (6) और दिव्यांश (3) के साथ गांव के तालाब पर पहुंची और छलांग लगा दी। सुबह होने पर दिव्यांश का शव तालाब में उतराया मिला, जिसके बाद हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों की तलाश में जुट गई। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें
मुखर्जी नगर में छत से कूदी छात्रा, पिछले 10 साल से दिल्ली में रहकर कर रही थी पढ़ाई