International Trade Show:
लखनऊ, एजेंसियां। इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) के तीसरे संस्करण का सोमवार को भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने उद्बोधन दिया और इसे प्रदेश के लिए ऐतिहासिक अवसर बताया।
आयोजन का महत्व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी देश का पहला राज्य बन गया है जिसने लगातार तीसरी बार अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो आयोजित किया। इस आयोजन ने प्रदेश के उद्यमियों और कारीगरों को वैश्विक बाजार से जोड़ा और उन्हें नया आत्मविश्वास दिया।
वैश्विक सहभागिता
इस बार रूस पार्टनर कंट्री रहा और निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए 30 से अधिक रूसी प्रतिनिधि पहुंचे। 2,200 से अधिक स्टॉल लगे और 80 से अधिक देशों के 500 से ज्यादा खरीदारों ने खरीदारी की। पिछले संस्करण में 70,000 विजिटर्स, 1,250 B2B और 4 लाख से अधिक B2C सहभागिता दर्ज हुई थी।
शिक्षा और रोजगार
26 शैक्षणिक संस्थानों ने करार किए और छात्रों ने नए बिजनेस अवसरों के बारे में जानकारी ली। ओडीओपी और एमएसएमई योजनाओं के माध्यम से कारीगरों को मंच और ऑर्डर मिले। श्रम सम्मान योजना ने भी कारीगरों को मजबूती दी।
आर्थिक उपलब्धियां और भविष्य
प्रदेश का निर्यात 80 हजार करोड़ से बढ़कर 2 लाख करोड़ तक पहुंचा। यूपी वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनने की दिशा में अग्रसर है। 9 अक्टूबर से सभी 75 जिलों में यूपीआईटीएस मेले आयोजित होंगे, ताकि स्थानीय उत्पादकों को बड़ा बाजार मिले। पिछले चार दिनों में 24,400 से अधिक मीटिंग्स हुईं और 2,400 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जिनसे 11,200 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ। मंत्री नंदी ने कहा कि यह केवल तृतीय संस्करण का समापन नहीं, बल्कि चौथे संस्करण के आगाज का संकेत भी है।
इसे भी पढ़ें