दुबई, एजेंसियां। यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (UAE) छोड़कर वापस पाकिस्तान आने वाले बल्लेबाज उस्मान खान पर एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पांच साल का बैन लगा दिया है।
उस्मान 2029 तक UAE में होने वाले ECB के किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। इसमें ILT20 और अबु धाबी टी10 दो बड़े टूर्नामेंट भी शामिल हैं।
ECB ने उस्मान पर अपने दायित्वों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। बोर्ड ने अपने बयान में बताया है कि बोर्ड के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के खिलाफ जाने के कारण उस्मान पर यह बैन लगाया गया है।
बता दें कि उस्मान का जन्म कराची में हुआ था, लेकिन उन्होंने UAE के घरेलू खिलाड़ी के तौर पर ILT20 और अबु धाबी टी10 में हिस्सा लिया था।
अब जब उन्हें पाकिस्तान टीम के साथ ट्रेनिंग कैंप में बुलाया गया तो उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। उन्होंने ने कुछ वक्त पहले क्रिकइंफो के साथ इंटरव्यू में पाकिस्तान के लिए खेलने की इच्छा जताई थी।
अब जब उन्हें पूरी टीम के साथ ट्रेनिंग कैंप में बुलाया गया तो उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें