H-1B visa:
नई दिल्ली, एजेंसियां। अमेरिकी सिटीजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विस (USCIS) ने 21 सितंबर, 2025 से लागू नई H-1B पीटिशन फीस के बारे में स्पष्टीकरण जारी किया है। अब अमेरिका के बाहर काम करने वाले नए H-1B कर्मचारियों पर 100,000 डॉलर की एकमुश्त फीस लागू होगी, जबकि अमेरिका में पहले से मौजूद वैध H-1B या F-1 स्टेटस वाले कर्मचारी इससे छूट पाएंगे।
किसे देनी होगी फीस
यह फीस नई H-1B पीटिशन पर लागू होगी, जो अमेरिका के बाहर रहने वाले कर्मचारियों के लिए दायर की जाती हैं या जिन कर्मचारियों को अमेरिका में प्रवेश करने से पहले वीजा स्वीकृत होना आवश्यक है। यह शुल्क रेगुलर H-1B दाखिल करने और प्रोसेसिंग फीस से अलग है। USCIS का उद्देश्य इस फीस के माध्यम से H-1B प्रोग्राम के दुरुपयोग को रोकना है, जो टेक, रिसर्च और हेल्थ सर्विस सेक्टर में विदेशी पेशेवरों की भर्ती की अनुमति देता है।
किसे मिली छूट
पहले से अमेरिका में वैध स्टेटस वाले विदेशी कर्मचारी, जैसे कि F-1 छात्र जो H-1B में परिवर्तित हो रहे हैं, या मौजूदा H-1B कर्मचारी जिन्हें वीजा विस्तार या नियोक्ता परिवर्तन की आवश्यकता है, को यह फीस नहीं देनी होगी। यह छूट संशोधन, स्टेटस परिवर्तन या प्रवास विस्तार के लिए दाखिल याचिकाओं पर भी लागू होती है।
छूट के लिए आवेदन कैसे करें
विदेश में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए नई H-1B पीटिशन दाखिल करने वाले नियोक्ता छूट के लिए आवेदन कर सकते हैं यदि वे साबित कर सकें कि कर्मचारी की उपस्थिति अमेरिकी राष्ट्रीय हित में है।
पद के लिए कोई योग्य अमेरिकी कर्मचारी उपलब्ध नहीं है।
आवेदन USCIS के ऑनलाइन फाइलिंग पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है। आवश्यक दस्तावेज़ों में शामिल हैं
औपचारिक पत्र जिसमें भूमिका और राष्ट्रीय हित में योगदान बताया गया हो।
प्रमाण कि कोई योग्य अमेरिकी कर्मचारी उपलब्ध नहीं।
H-1B पात्रता और प्रमाणपत्र दस्तावेज।
भर्ती रिकॉर्ड, इंडस्ट्री सर्टिफिकेशन या पब्लिक हेल्थ, शिक्षा और वैज्ञानिक अनुसंधान जैसी सेवाओं में योगदान दर्शाने वाले दस्तावेज।
छूट का आकलन
USCIS प्रत्येक छूट अनुरोध की समीक्षा करेगा और तय करेगा कि नौकरी अमेरिकी राष्ट्रीय हित में है या नहीं। होमलैंड सिक्योरिटी डिपार्टमेंट (DHS) सचिव दुर्लभ परिस्थितियों में ही यह छूट देंगे, जहां यह साबित हो कि विदेशी कर्मचारी की उपस्थिति राष्ट्रीय हित में है और पद के लिए कोई अमेरिकी उपलब्ध नहीं है।
अर्जी भेजने का तरीका
इच्छुक नियोक्ता अपना अनुरोध और सहायक साक्ष्य H1BExceptions@hq.dhs.gov पर भेज सकते हैं। USCIS ने सलाह दी है कि आवेदन के समय सभी दस्तावेज़ और प्रमाण विस्तृत रूप से प्रस्तुत किए जाएं।
इसे भी पढ़ें