US shutdown:
वाशिंगटन,एजेंसियां। अमेरिका में सरकारी शटडाउन 12वें दिन भी जारी है और इससे हालात चिंताजनक बने हुए हैं। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने चेतावनी दी है कि शटडाउन जितना लंबा चलेगा, संघीय कार्यबल में उतनी ही कटौती की जाएगी। उनके इस बयान से उन लाखों अमेरिकी कर्मचारियों की अनिश्चितता और बढ़ गई है, जो पहले से ही बिना वेतन के छुट्टी पर हैं। वेंस ने बताया कि नई कटौतियां “पीड़ादायक” होंगी और यह स्थिति किसी के लिए भी संतोषजनक नहीं है।
संडे मॉर्निंग फ्यूचर्स:
वेंस ने फॉक्स न्यूज के ‘‘संडे मॉर्निंग फ्यूचर्स’’ में कहा कि ट्रंप प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि इस सप्ताह सेना को भुगतान किया जाएगा और कुछ सेवाएं, विशेषकर कम आय वाले अमेरिकियों के लिए खाद्य सहायता जैसी, संरक्षित रहेंगी। हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि शटडाउन का लंबा चलना संघीय कर्मचारियों और अर्थव्यवस्था दोनों के लिए गंभीर परिणाम ला सकता है।
यह शटडाउन 1 अक्टूबर, 2025 से शुरू हुआ, जब डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों ने अल्पकालिक वित्तीय सहायता के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। उनका कहना था कि इस विधेयक में ‘अफोर्डेबल केयर एक्ट’ के तहत स्वास्थ्य बीमा के लिए संघीय रियायत का विस्तार शामिल होना चाहिए। इसके बाद से ट्रंप सरकार और विपक्ष के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई है।
शटडाउन का असर:
शटडाउन का असर अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर भी देखा जा रहा है। कर्मचारियों का वेतन प्रभावित हो रहा है, सरकारी खर्च में कमी आई है और इससे अर्थव्यवस्था के अन्य क्षेत्रों पर दबाव बढ़ा है। विशेषज्ञों का मानना है कि शटडाउन लंबा चलता है तो आर्थिक विकास धीमा हो सकता है, वेतन भुगतान में कठिनाई आएगी और बेरोजगारी दर में वृद्धि हो सकती है।लाखों अमेरिकियों के सामने अनिश्चितता की तलवार लटक रही है, और सरकार के जल्द समाधान के इंतजार में देश तनावपूर्ण स्थिति में है।
इसे भी पढ़ें
US Shutdown: व्हाइट हाउस ने चेताया बड़ा छंटनी खतरा, डेमोक्रेट्स पर लगाए गंभीर आरोप