Donald Trump:
वाशिंगटन,एजेंसियां। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा में युद्ध विराम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका इजरायल और हमास के बीच समझौते के बेहद करीब है। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि यह समझौता न केवल गाजा में बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करेगा, बल्कि युद्ध को भी समाप्त कर देगा।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा
यह बयान ऐसे समय आया है जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में गाजा से हमास के पूरी तरह समाप्त करने की घोषणा की थी। ट्रंप ने व्हाइट हाउस लॉन पर राइडर कप के लिए रवाना होते समय पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि हमारे पास गाजा पर समझौता होने के करीब है।”
हालांकि ट्रंप इससे पहले भी कई बार गाजा में संघर्ष को शांत करने के लिए समझौते का दावा कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस नतीजा सामने नहीं आया है। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका लगातार प्रयास कर रहा है ताकि दोनों पक्षों के बीच वार्ता और शांति स्थापित की जा सके।
कुछ सप्ताह पहले भी ट्रंप ने यह दावा किया था कि गाजा पर जल्द ही समझौता हो सकता है। लेकिन उसके बाद भी इजरायली सेना ने गाजा में अपने सैन्य अभियान को जारी रखा। विश्लेषकों के अनुसार, ट्रंप के बयान राजनीतिक दृष्टि से तनाव को कम करने और अमेरिका की मध्यस्थता भूमिका को मजबूत करने की दिशा में किए गए प्रयास प्रतीत होते हैं।
विशेषज्ञों का मानना
विशेषज्ञों का मानना है कि गाजा में लंबे समय से जारी संघर्ष को समाप्त करना आसान नहीं है। ट्रंप की तरफ से बार-बार किए गए दावों के बावजूद, फिलहाल कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया है। यह स्थिति वैश्विक स्तर पर मध्य पूर्व के तनाव और अमेरिका की भूमिका को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें