UPSC CSE answer key:
नई दिल्ली, एजेंसियां। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने छात्रों के हित में बड़ा फैसला लिया है। अब यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (CSE) प्रीलिम्स के तुरंत बाद प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी। लंबे समय से अभ्यर्थी इस सुविधा की मांग कर रहे थे। इससे उन्हें आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने और आगे की तैयारी की योजना बनाने में मदद मिलेगी। फाइनल आंसर की परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद जारी की जाएगी।
UPSC प्रीलिम्स फाइनल रिजल्ट के बाद आंसर की सार्वजनिक
इस फैसले से पहले, UPSC प्रीलिम्स के फाइनल रिजल्ट के बाद ही आंसर की सार्वजनिक करता था। इस बदलाव से छात्रों की अनिश्चितता दूर होगी कि उन्हें मुख्य परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए या अगले साल की प्रीलिम्स की तैयारी शुरू करनी चाहिए। अब आंसर की जारी होने के बाद वे अपने प्रदर्शन का तुरंत मूल्यांकन कर पाएंगे और रणनीति तय कर सकेंगे।
UPSC चेयरमैन अजय कुमार
UPSC चेयरमैन अजय कुमार ने हाल ही में आयोजित पहले Town Hall में छात्रों से सीधे संवाद किया। इसमें कई छात्रों ने आंसर की तुरंत जारी करने की मांग की थी, जिसे अब आयोग ने स्वीकार कर लिया है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है और यह तीन चरणों—प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू—में होती है। इस परीक्षा के माध्यम से IAS, IPS, IFS, IRS समेत कई केंद्रीय सेवाओं में नियुक्ति होती है।
इसे भी पढ़ें
UPSC Recruitment 2025: 213 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 2 अक्टूबर, जल्दी करें आवेदन