Ramgarh crime:
रामगढ़। झारखंड के रामगढ़ में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर बवाल खड़ा हो गया। बताया जा रहा है कि रामगढ़ पुलिस की हिरासत से फरार आफताब अंसारी का शव दामोदर नदी के पास से बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार, रामगढ़ थाने की पुलिस ने आफताब अंसारी को यौन उत्पीड़न को लेकर दर्ज कराई गई एक एफआईआर के आधार पर हिरासत में लिया था। वह 24 जुलाई को पुलिस हिरासत से फरार हो गया था। इसके बाद 26 जुलाई की देर शाम उसका शव दामोदर नदी के पास बरामद किया गया।

हिंदू टाइगर फोर्स का सदस्य गिरफ्तारः
आफताब की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने इसे मॉब लिंचिंग की वारदात बताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इस बीच, पुलिस ने आफताब अंसारी की मौत के मामले में रविवार को हिंदू टाइगर फोर्स के एक सदस्य राजेश सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी अजय कुमार ने चार टीमें गठित की हैं। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। रामगढ़ थाना पुलिस की हिरासत से आफताब अंसारी के फरार होने के मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है।
थाना प्रभारी समेत 2 पुलिसकर्मी निलंबितः
थाना प्रभारी पीके सिंह और एक अन्य पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की हैं। पहली शिकायत आफताब की पत्नी सलेहा खातून ने दर्ज कराई, जबकि दूसरी शिकायत ‘अर्शी गारमेंट्स’ नामक दुकान की मालिक नेहा सिंह ने दी है। आफताब इसी दुकान में काम करता था।

आफताब की पत्नी सलेहा खातून ने बताया कि 23 जुलाई को उनके पति पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज की गई थी। उसी दिन तीन लोग एक कार से ‘अर्शी गारमेंट्स’ आए। खुद को हिंदू टाइगर फोर्स का सदस्य बताया और आफताब को पीटते हुए दुकान से बाहर घसीट ले गए। इसके बाद पुलिस आई और आफताब को हिरासत में ले गई। फिर कोई जानकारी नहीं मिली।
वहीं नेहा सिंह ने आफताब पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
इसे भी पढ़ें