TMC बोली- हमने कार्रवाई की
कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल में सरेआम एक महिला और पुरूष की पिटाई का मामला तूल पकड़ने लगा है। इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
इन दोनों वीडियो में कुछ लोग इकट्ठा होकर किसी महिला को पीट रहे हैं, लेकिन एक और बात इन दोनों घटनाओं में एक जैसी है। ये दोनों वीडियो पश्चिम बंगाल में कथित तौर पर चल रहे TMC के कंगारू कोर्ट के हैं। पीटने वाले लोग भी TMC के लोकल लीडर बताए जा रहे हैं।
पहली महिला को प्रेमी के साथ चले जाने की सजा दी गई, जबकि दूसरी महिला को TMC में न शामिल होने की सजा दी जा रही थी।
हालांकि, ये महज एक-दो किस्से नहीं है। एक महीने में ऐसे कई वीडियो सामने आ चुके हैं। आरोप है कि यहां TMC के लीडर या उनके करीबी अदालत चला रहे और फैसले सुना रहे हैं। पश्चिम बंगाल में इसे कंगारू कोर्ट कहा जाता है।
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद टीएमसी ने सफाई दी है कि ऐसा कुछ नहीं है। मामले में कानून सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें