Tuesday, July 8, 2025

नीट पेपर लीक पर राज्यसभा में हंगामा, खड़गे वेल में पहुंचे [Uproar in Rajya Sabha over NEET paper leak, Kharge reached Well]

नई दिल्ली, एजेंसियां। राज्यसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने नीट-यूजी पेपर लीक पर चर्चा की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन में नीट का मुद्दा उठाया और कथित पेपर लीक पर चर्चा के लिए दबाव डाला।

इस दौरान खड़गे वेल में आ गये। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्ष के नेता के राज्यसभा के वेल में आने पर चिन्ता जतायी।

उन्होंने कहा कि आज का दिन भारतीय संसद के इतिहास में इतना दागदार हो गया है कि विपक्ष के नेता स्वयं वेल में आये हैं। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। मैं अचंभित हूं कि आज संसद की परंपरा इतनी गिर गई।

हम पीड़ित लाखों युवाओं की आवाज उठाना चाहते थे

राज्यसभा के विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन के बाहर कहा कि हम नीट घोटाले पर नियम 267 के तहत चर्चा कर के इससे पीड़ित लाखों युवाओं की आवाज उठाना चाहते थे।

इसलिए लोगों की समस्या पर ध्यान आकर्षित करने के लिए हमने एक विशेष चर्चा के लिए कहा।

हम किसी को परेशान नहीं करना चाहते थे। हम केवल छात्रों के मुद्दों को उठाना चाहते थे, लेकिन उन्होंने इसका मौका नहीं दिया, इस पर ध्यान ही नहीं दिया।

सभापति केवल सत्ता पक्ष की ओर देख रहे थे

उन्होंने कहा कि राज्य सभा के सभापति से मैं यह कहूंगा कि विपक्ष के प्रति उनका आज का सौतेला व्यवहार भारतीय संसद के इतिहास में दागदार हो गया है।

सभापति केवल सत्ता पक्ष की ओर देख रहे थे। मैंने उनका ध्यान आकर्षित करने के लिए 10 मिनट तक हाथ उठाया, खड़ा हुआ, संसदीय गरिमा और नियमों का पालन किया, फिर भी उन्होंने सदन में विपक्ष के नेता की ओर नहीं देखा।

जब नेता विपक्ष नियमानुसार उनका ध्यान आकर्षित करता है, तो उन्हें उसकी ओर देखना चाहिए, लेकिन इसके बजाय उन्होंने मुझे अपमानित करने के लिए जान-बूझ कर मुझे नजरअंदाज कर दिया।

ऐसे में मुझे या तो अंदर जाना होगा या बहुत जोर से चिल्लाना होगा। इसलिए मैं निश्चित रूप से कहूंगा कि यह सभापति की गलती है।

इसे भी पढ़ें

राष्ट्रपति ने दिलाया पेपर लीक की निष्पक्ष जांच का भरोसा

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...

NEET UG Counselling 2025: NEET UG Counselling 2025 जल्द शुरू [NEET UG Counseling 2025 starts soon]

NEET UG Counselling 2025: जरूरी दस्तावेज पहले से रखें...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img