परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
धनबाद। धनबाद में भारत कॉकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के केंद्रीय चिकित्सालय में जमकर हंगामा हुआ।
यहां एक महिला मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ के खिलाफ खूब नारेबाजी की।
पुटकी निवासी और बीसीसीएल कर्मी रविन्द्र हेम्ब्रम की पत्नी लक्ष्मी देवी को 26 नवंबर को निमोनिया के इलाज के लिए केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था।
इलाज के क्रम में मंगलवार सुबह उनकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण लक्ष्मी देवी की जान चली गई।
हंगामा और नारेबाजीः
इधर, मरीज की मौत की खबर सुनने के बाद उनके परिजनों ने अस्पताल परिसर में जोरदार हंगामा किया। गुस्से में आए परिजन डॉक्टरों और अस्पताल स्टाफ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। अस्पताल प्रशासन के बार-बार समझाने के बाद भी परिजन शांत नहीं हुए और स्थिति तनावपूर्ण होती चली गई।
इसे भी पढ़ें
धनबाद के एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) में आएगी एमसीआई की टीम,3 विषयों की मान्यता को लेकर होनी है जांच