दुमका। JMM के बागी नेता लोबिन हेंब्रम इन दिनों अपनी अन्याय यात्रा लेकर निकले हुए हैं। उनकी न्याय यात्रा गुरुवार को साहिबगंज पहुंची थी।
इस दौरान JMM कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। अन्याय यात्रा में शामिल होने के लिए बरहेट से भी JMM कार्यकर्ता पहुंचे थे।
बरहेट के कार्यकर्ता द्वारा लगातार लोबिन हेंब्रम मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे थे। इस दौरान दोनों ओर से जमकर नारेबाजी हुई।
इसके बाद कार्यकर्ता आपस में उलझ गए। इस कारण थोड़ी ही देर बाद लोबिन हेंब्रम को अपनी यात्रा रोक देनी पड़ी।
स्थिति गंभीर देखते हुए भोगनाडीह इलाके में धारा 144 लागू की गई है। पुलिस द्वारा स्थिति कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है।
बता दें कि लोबिन हेम्ब्रम लगातार सदन के अंदर और बाहर अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं।
हेमंत सोरेन की सरकार के दौरान कई बार उन्होंने तल्ख टिप्पणी भी की थी। वह कई मुद्दों पर अपनी ही सरकार को घेरते रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
श्रीनगर में बोले पीएम मोदी : जम्मू-कश्मीर आज खुलकर सांस ले रहा है