UPI payments:
नई दिल्ली, एजेंसियां। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने UPI यूजर्स के लिए एक नया डिजिटल पेमेंट फीचर लॉन्च करने की घोषणा की है। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स अब UPI पेमेंट करते समय PIN डालने की जरूरत नहीं होगी। इसके बजाय वे अपने चेहरे या फिंगरप्रिंट से भुगतान कर पाएंगे। यह फीचर खासतौर पर छोटे-मोटे ट्रांजैक्शन के लिए डिज़ाइन किया गया है।
बायोमैट्रिक UPI फीचर कैसे काम करेगा
NPCI ने बताया कि इस नए बायोमैट्रिक फीचर के तहत एक ट्रांजैक्शन की अधिकतम सीमा 5,000 रुपये रखी गई है। इसका मतलब है कि 5,000 रुपये तक के लेन-देन के लिए यूजर्स PIN डालने के बजाय फेस या फिंगरप्रिंट से पेमेंट कर सकेंगे। यह सुविधा छोटे-छोटे दैनिक खर्चों के लिए UPI पेमेंट को और आसान बनाएगी।
UPI एप्लिकेशन में इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले Google Pay, PhonePe या Paytm जैसे ऐप खोलने होंगे। इसके बाद कॉन्टैक्ट या QR कोड के माध्यम से पेमेंट का विकल्प चुनना होगा और अमाउंट दर्ज करना होगा। इसके बाद बैंक का चुनाव करने पर UPI PIN के साथ-साथ बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन का विकल्प भी दिखेगा। यूजर्स इसे चुनकर फेस या फिंगरप्रिंट से पेमेंट की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
सुरक्षा और सुविधाएं
यह फीचर आधार कार्ड के बायोमैट्रिक डिटेल्स जैसे फेस रेकग्निशन, रेटिना स्कैन और फिंगरप्रिंट को वेरिफाई करेगा। NPCI का कहना है कि यह कदम डिजिटल भुगतान को तेज, सुरक्षित और उपयोग में आसान बनाने के लिए उठाया गया है।
विशेषज्ञों के अनुसार
विशेषज्ञों के अनुसार, इस नई सुविधा से UPI ट्रांजैक्शन और अधिक लोकप्रिय होंगे और छोटे-छोटे लेन-देन में यूजर्स को PIN टाइप करने की झंझट से छुटकारा मिलेगा। जल्द ही यह फीचर सभी प्रमुख UPI ऐप्स में उपलब्ध होगा।
इसे भी पढ़ें