पटना, एजेंसियां। RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा जाएंगे। NDA ने उनका नाम राज्यसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के तौर पर ऐलान किया है।
ऐसे में काराकाट से चुनाव हारने के बाद एनडीए की ओर से उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा तोहफा मिला है।
वहीं कुशवाहा ने भी विश्वास जताने के लिए पीएम मोदी और NDA के सहयोगी दलों को धन्यवाद दिया है।
बता दें कि लोकसभा में पाटलिपुत्र से मीसा भारती और नवादा से विवेक ठाकुर के सांसद बनने के बाद राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई है।
सभी का जताया आभार
एनडीए की तरफ से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने पर खुद उपेंद्र कुशवाहा ने गठबंधन के सभी दलों के नेताओं का आभार जताया है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए गठबंधन ने सामूहिक रूप से यह फैसला लिया है।
इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साथ गठबंधन के सभी नेताओं को धन्यवाद देता हूं। यह सब लोगों का सामूहिक निर्णय है।
इसे भी पढ़ें