NTA issues notice:
नई दिल्ली, एजेंसियां। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main और JEE Advanced 2026 परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए अहम सूचना जारी की है। NTA ने कहा है कि आवेदन शुरू होने से पहले सभी छात्र अपने आधार कार्ड, UDID कार्ड (यदि लागू हो) और श्रेणी प्रमाण पत्र को अपडेट कर लें।
जानकारी गलत पाई जाने पर फॉर्म रिजेक्ट
अगर किसी छात्र के डॉक्यूमेंट्स में नाम, जन्मतिथि या अन्य जानकारी गलत पाई गई तो फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है और परीक्षा में बैठना मुश्किल होगा। JEE Main 2026 का पहला सत्र जनवरी में और दूसरा सत्र अप्रैल 2026 में होगा। आवेदन फॉर्म अक्टूबर 2025 से jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध होंगे। NTA ने छात्रों से अपील की है कि सभी डॉक्यूमेंट्स कक्षा 10वीं के प्रमाणपत्र के अनुसार सही और अपडेटेड रखें ताकि आवेदन या परीक्षा में कोई समस्या न आए।
इसे भी पढ़ें
JEE Mains 2025 : सेशन 2 एग्जाहम शुरू, 9 अप्रैल तक होगी परीक्षा