नई दिल्ली। भारत का पहला सरकारी OTT प्लेटफॉर्म तैयार हो गया है। केरल सरकार इसे लॉन्च करने जा रही है।
इस प्लेटफॉर्म से मात्र 75 रुपये में फीचर फिल्मों का आनंद ले सकते हैं और सस्ते में छोटा कंटेंट देख सकते हैं।
इस प्लेटफॉर्म का ऐप 7 मार्च से प्लेस्टोर और ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन 7 मार्च को सुबह 9:30 बजे कैराली थिएटर में CSpace ओटीटी प्लेटफॉर्म का उद्घाटन करेगे।
सांस्कृतिक मामलों के मंत्री साजी चेरियन इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक और केरल राज्य फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष शाजी एन करुण ने ये जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इसकी मदद से कंटेंट मेकिंग और उसके प्रसार में अब सरकार भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही है।
इसे भी पढ़ें
बिहार सरकार ने होली से पहले विवि शिक्षक और कर्मचारियों के वेतन के लिए दिए 221.79 करोड़