पेरिस, एजेंसियां। 5 जून को भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) यूनिवर्सिटी ने दुनिया के टॉप फ्रांसीसी डिजाइन स्कूल रुबिका के साथ समझौता किया।
यूनिवर्सल AI यूनिवर्सिटी ने महाराष्ट्र के कर्जत में स्कूल शुरू करने के लिए यह समझौता किया है।
यूनिवर्सल AI यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रोफेसर तरुणदीप आनंद (मध्य) ने रुबिका के साथ समझौता किया।
चार साल का B.DES और पांच साल का M.DES कोर्स
स्टूडेंट्स को चार साल का बैचलर ऑफ डिजाइन (B.DES) और पांच साल का मास्टर ऑफ डिजाइन (M.DES) कोर्स करने का मिलेगा।
इसमें ट्रांसपोर्टेशन डिजाइन, प्रोडक्ट डिजाइन, यूएस्क/यूआई डिजाइन, एनीमेशन, वीडियो गेम आर्ट समेत कई ऑप्शंस मिलेंगे।
इसके साथ ही कुछ समय बाद डिजिटल डिजाइन, इंटरेक्शन डिजाइन और टेक-आर्ट जैसे प्रोग्राम भी शुरू किए जाएंगे।
रुबिका दुनिया का प्रतिष्ठित डिजाइन स्कूल है, जिसके कैंपस फ्रांस, कनाडा और रीयूनियन में है।
रुबिका स्कूल ने इंडस्ट्रीयल डिजाइन में 150 से ज्यादा इंटरनेशनल अवॉर्ड जीते हैं। रुबिका के पास लगभग 50 देशों के 5 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स का नेटवर्क है।
इसे भी पढ़ें