Unique temple in India:
तिरुवारुर, एजेंसियां। डायबीटीज आज के समय में औरत से लेकर पुरुषों तक एक आम समस्या बन गई है, और अगर ये बढ़ जाए तो इंसान के शरीर को अंदर से खोखला बना देती है। हड्डियों से लेकर नसों तक हर जगह से तोड़ देती है। आप चाहे कितना भी इलाज करवालें लेकिन जिंदगीभर की दवाई आपका पीछा नहीं छोड़ती। लेकिन वो कहते हैं ना, अगर किसी चीज पर विश्वास रखों तो दवा क्या ऊपर वाला भी आपके हर दुख को दूर कर देता है।
भारत में वैसे तो कई मंदिर आपने सुने होंगे जो इच्छा पूर्ती से लेकर बीमारियों को ठीक करने की बात करते हैं, लेकिन शायद डायबीटीज को जड़ से खत्म करने वाला मंदिर कभी नहीं सुना होगा। तमिलनाडु के तिरुवरूर के पास स्थित वेन्नी करुंबेश्वरर मंदिर स्थित है, जो लाखों लोगों की शुगर की समस्या को ठीक करने के लिए जाना जाता है। इन्फ्लुएंसर के मुताबिक, यहां लाखों लोगों की डायबीटीज ठीक हुई है, अगर आप यहां जाना चाहते हैं, तो पहले जान लें इस मंदिर के बारे में।
Unique temple in India: क्या है डायबीटीज वाले मंदिर को लेकर कहना
अगर आप डायबिटीज से परेशान हैं, तो तमिलनाडु के इस मंदिर में जरूर जाएं। ये मंदिर तिरुवरूर के पास स्थित वेन्नी करुंबेश्वरर मंदिर के नाम से जाना जाता है। यहां का शिवलिंग गन्ने की बंधी हुई लकड़ियों से बना हुआ है और भगवान को “करुंबेश्वरर” यानी गन्ने के भगवान के नाम से जाना जाता है। डायबिटीज से जूझ रहे लोग भगवान के चरणों में चीनी चढ़ाते हैं और भगवान से सिर्फ एक ही प्रार्थना करते हैं कि उन्हें शुगर से राहत मिले। लाखों भक्तों का कहना है कि इस मंदिर में दर्शन करने के बाद उनका ब्लड शुगर लेवल कम हुआ है, तो कुछ का कहना है दवाइयों की मात्रा घटी है और कुछ मामलों में तो पूरी तरह ठीक भी हो गया है। मतलब विश्वास रखो तो आप अपनी बीमारी तक ठीक कर सकते हैं।
Unique temple in India: चींटिया करती हैं शुगर कम
सोशल मिडिया पर मिली एक और पोस्ट के मुताबिक, डायबिटीज आजकल की बड़ी बीमारियों में से एक है। कहा जाता है कि भगवान शिव को रवा और चीनी का एक खास भोग चढ़ाया जाता है जिससे डायबिटीज के असर को कम किया जा सके। इस मिश्रण को मंदिर के आस-पास बिखेर दिया जाता है ताकि चींटियां इसे खा सकें।
Unique temple in India:
मान्यता है कि जैसे-जैसे चींटियां चीनी को खाती हैं, वैसे-वैसे हमारी शरीर का शुगर लेवल भी कम होता है ऐसा कहा जाता डॉक्टर खुद इस बात की जांच करने यहां पहुंचे… और वो भी हैरान रह गए जब उन्होंने देखा कि चींटियों के चीनी चखने के बाद जिस व्यक्ति को डायबिटीज है, उसकी बॉडी में शुगर लेवल कम हो गया। सिर्फ इतना ही नहीं, डॉक्टरों ने भी माना कि ये चमत्कार सच है, क्योंकि शुगर में वाकई में कमी आई थी। इस मंदिर की चींटियों को “भगवान की चींटियां” कहा जाता है। मान्यता है कि जब मुगल शासक इस मंदिर पर हमला करने आए थे, तब इन्हीं चींटियों ने मंदिर की रक्षा की थी।
इसे भी पढ़ें
राम मंदिर में रामदरबार का सिंहासन बनकर तैयार, 14 मंदिरों में स्थापना 30 अप्रैल को