Sanjay Seth:
रांची। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें एक फोन कॉल के जरिए दी गयी। उस वक्त वे कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने द्रास गए हुए थे। जानकारी के अनुसार द्रास में किसी अज्ञात शख्स ने संजय सेठ को फोन कर धमकी दी। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि कॉल करने वाला कौन था और कहां से कॉल किया गया था।
पुलिस जुटी जांच मेः
धमकी मिलने का बाद संजय सेठ ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी हरकत में आए और जांच शुरू कर दी गयी। पुलिस फिहाल कॉल की लोकेशन और नंबर ट्रेस करने में जुटी है। अधिकारी कह रहे हैं कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और जल्द ही धमकी देने वाले की पहचान कर ली जाएगी।
इसे भी पढ़ें
2 मई को सांसद संजय सेठ करेंगे नामांकन, मोरहाबादी में होगी जनसभा