भागलपुर, एजेंसियां। बिहार के भागलपुर में गोलीबारी हुई है। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। मरने वाले की पहचान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भांजे के रूप में हुई है। इस घटना में उनकी बहन समेत दो लोगों को गोली लगी है। घायलों को भागलपुर के एक प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया है।
मंत्री के दो भांजों में चली गोली
घटना भागलपुर जिले के नवगछिया के जगतपुर की है। जहां केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के दो भांजे जयजीत यादव और विकल यादव ने मामूली विवाद में एक-दूसरे को गोली मार दी। गोली लगने से विकल की मौत हो गई, जबकि जयजीत की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना यह भी मिल रही है कि नित्यानंद राय की बहन को भी गोली लगी है। घायलों को डॉक्टर एनके यादव के क्लीनिक में भर्ती कराया गया है ।
इसे भी पढ़ें
भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज बिहार सरकार की ‘पूर्व नियोजित साजिश’: नित्यानंद राय