नई दिल्ली, एजेंसियां। ICC की ओर से U-19 महिला वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस बार ये टूर्नामेंट मलेशिया की मेजबानी में खेला जाएगा।
18 जनवरी से 2 फरवरी तक होने वाले इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले 13 से 16 जनवरी तक सभी टीमें अभ्यास मैच भी खेलेंगी।
इस बार अंडर-19 महिला वर्ल्ड कप का दूसरा संस्करण होगा। इस टूर्नामेंट के पहले संस्करण का खिताब टीम इंडिया ने अपने नाम किया था।
इस बार भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ करेगी।
इसे भी पढ़ें
मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया के बॉलिंग कोच बने, 1 सितंबर को जॉइन करेंगे