Uncontrolled Kanwadiya vehicle:
पटना, एजेंसियां। मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में देवघर से लौट रहे कांवड़ियों के अनियंत्रित वाहन ने एक 80 वर्षीय बुजुर्ग को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब कांवड़ियों की गाड़ी सड़क से थोड़ी दूर स्थित एक घर के पास में खड़े बुजुर्ग सहदेव राय को टक्कर मारते हुए पलट गई। हादसे में गाड़ी में सवार छह कांवड़िए घायल हो गए, जिनमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एनएच 28 को जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया कि हादसा एक अनियंत्रित वाहन के कारण हुआ, और बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई थी। सभी घायल कांवड़ियों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
स्थानीय ग्रामीणों ने घायल कांवड़ियों को बाहर निकाला
बता दें कि हादसे के बाद, स्थानीय ग्रामीणों ने घायल कांवड़ियों को किसी तरह बाहर निकाला और विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी। इस दौरान कांवड़ियों से जुड़ा एक अन्य चालक भी कुछ देर के लिए ग्रामीणों के साथ नोकझोंक में शामिल हो गया। इसके अलावा सकारात्मक पहलू यह रहा कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की।
इसे भी पढ़ें