रांची। एंटी करप्शन ब्यूरो यानी भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम को करप्शन के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। झारखंड के खूंटी जिले में मंगलवार को रिश्वतखोरी के खिलाफ एसीबी की टीम ने कार्रवाई की है। इस दौरान खूंटी सदर थाना के एसआई श्रीकांत को 10 हजार रुपए घूस लेते एसीबी की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
केस कमजोर करने के लिए मांग रहा था पैसे
एसआई श्रीकांत ने सदर थाना में दर्ज एक मामले को कमजोर करने के लिए घूस की मांग की थी। परंतु वादी घूस देने को तैयार नहीं था। इसके बाद उसने एसीबी से इसकी शिकायत की थी। एसीबी ने मामले का सत्यापन कर पहले पुष्टि की। मामले का सत्यापन करने के बाद रांची एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। फिर एसआई श्रीकांत को रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। उसे खूंटी से गिरफ्तार कर रांची एसीबी कार्यालय लाया गया है। यहां उससे पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़ें
