Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
मुंबई, एजेंसियां। टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। कहानी अब एक नए मोड़ पर आ चुकी है, जहां हर किरदार की ज़िंदगी में तूफान मच गया है।
परिधि बनी तुलसी के लिए सिरदर्दः
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
परिधि अपनी मां तुलसी के खिलाफ खुलकर खड़ी हो गई है। उसने कसम खाई है कि अब तुलसी को चैन से नहीं रहने देगी। शो में दिखाया गया है कि परिधि को अपनी शादी पर पछतावा है और अब वह बार-बार अपने एक्स रणविजय से मिलने जा रही है। जल्द ही वह रणविजय के साथ घर से भाग जाती है, जिससे शांति निकेतन में हंगामा मच जाता है।
नॉयना ने मिहिर से किया प्यार का इज़हारः
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
दूसरी तरफ, नॉयना मिहिर से अपने दिल की बात कह देती है और बताती है कि वह कॉलेज के दिनों से ही उससे प्यार करती है। लेकिन, मिहिर इस बात को सुनकर चौंक जाता है और धीरे-धीरे उससे दूरी बनाना शुरू कर देता है। मिहिर नॉयना को समझाता है कि वह उसके एक्स की बात कर रहा था और उसके दिल में केवल तुलसी के लिए जगह है।
ऋतिक की नई लव स्टोरी और नकली फ्रेंड रिक्वेस्टः
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
शो में एक नया एंगल तब आता है जब ऋतिक गलती से अपने ही घर की नौकरानी को डेट करने लगता है और यह राज किसी को नहीं पता चलता। उधर, मुन्नी नकली आईडी से ऋतिक को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती है, जिससे अंगद काफी खुश होता है।
तुलसी और मिहिर में बढ़ती दूरियाः
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi
परिधि की हरकतों की वजह से मिहिर और तुलसी के बीच लड़ाई हो जाती है। तुलसी मिहिर को नंदिनी पर गुस्सा करने के लिए फटकारती है, जिससे परिवार में तनाव और बढ़ जाता है।
- आने वाले एपिसोड में क्या होगा?
- परिधि की घर वापसी होगी या नहीं?
- नॉयना मिहिर को कैसे मनाएगी?
- ऋतिक की गुपचुप डेटिंग का क्या होगा?
- और क्या तुलसी-मिहिर का रिश्ता टूटने की कगार पर है?
इन सारे सवालों का जवाब आने वाले एपिसोड में मिलेगा।
इसे भी पढ़ें

