Electricity bill in Jharkhand: झारखंड में बिजली बिल बकाया है तो हो जाइए सतर्क, जून से कटेगा कनेक्शन [If you have pending electricity bill in Jharkhand then be cautious, connection will be cut from June]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

Electricity bill in Jharkhand:

रांची। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं पर सख्त रुख अपनाया है। अगर बिजली बिल नहीं भरा, तो अब बत्ती हो सकती है गुल। जिन लोगों ने समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है, उनकी बिजली सप्लाई जून महीने से काटी जा सकती है। जेबीवीएनएल उन उपभोक्ताओं पर कार्रवाई शुरू कर रहा है जो लंबे समय से बिल नहीं चुका रहे हैं।

electricity bill in Jharkhand: 4,500 उपभोक्ताओं को भेजा गया लीगल नोटिस

निगम द्वारा बताया गया है कि राज्यभर में ऐसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार की गई है, जिन पर ₹10,000 से अधिक का बिजली बिल बकाया है। फिलहाल, लगभग 4,500 उपभोक्ताओं को लीगल नोटिस भेजा जा चुका है। ये नोटिस जमशेदपुर सर्किल के विभिन्न डिवीजनों और एसडीओ स्तर के अधिकारियों द्वारा जारी किए गए हैं।

electricity bill in Jharkhand: जून से शुरू होगी कनेक्शन काटने की कार्रवाई

जेबीवीएनएल ने साफ किया है कि अगर उपभोक्ता तय समय सीमा के भीतर बकाया राशि का भुगतान नहीं करते हैं, तो जून 2025 से उनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। यह कदम बकाया वसूली सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है।

electricity bill in Jharkhand: उपभोक्ताओं से अपील : समय पर बिल जमा करें

निगम ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया बिजली बिल जमा करें ताकि बिजली कटने की परेशानी से बचा जा सके। समय पर भुगतान से कनेक्शन सुरक्षित रहेगा और सेवाएं बनी रहेंगी। अगर आपके ऊपर ₹10,000 या उससे ज्यादा का बिजली बिल बकाया है, तो तुरंत भुगतान करें। वरना जून से बिजली सप्लाई बंद हो सकती है।

इसे भी पढ़ें

ज्यादा एसी चला रहे हैं, तो जाने कैसे कंट्रोल होगा बिजली बिल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं