दिल्ली के प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी [Bomb threat to a private school in Delhi]

IDTV Indradhanush
1 Min Read

बॉम्ब स्क्वॉड बोला- सूचना फर्जी थी

नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक प्राइवेट स्कूल को शुक्रवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस ने बताया कि वेंकटेश्वर पब्लिक स्कूल को धमकी भरा ईमेल भेजा गया।

रोहिणी के एक स्कूल को भी मिली थी धमकीः

सूचना मिलने पर सुबह 10:57 बजे बॉम्ब स्क्वॉड स्कूल पहुंच गया। स्कूल को खाली कराकर जांच की गई। बॉम्ब स्क्वॉड ने कहा कि कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। सूचना फर्जी थी।

इससे पहले गुरुवार को रोहिणी के ही प्रशांत विहार में स्कूटर में धमाका होने से एक शख्स घायल हो गया था।

इसे भी पढ़ें

12 साल की बच्ची ने भेजा था बम से स्कूल को उड़ाने वाला ई-मेल

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं