रुपये में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों के 6 लाख करोड़ डूबे [Biggest fall in rupee till date, investors lost Rs 6 lakh crore]

IDTV Indradhanush
2 Min Read

मुंबई, एजेंसियां। भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को धराशयी हो गया। अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती के ऐलान के बाद यह तबाही देखने को मिली। बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,000 प्वाइंट्स गिरकर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 24,000 के नीचे ट्रेड कर रहा है।

दरअसल, अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बीते दिनों हुई मॉनिटरी पॉलिसी मीटिंग में कहा कि अगले साल यानी 2025 में केवल दो बार ही ब्याज दर में कटौती की उम्मीद है, जबकि पहले चार बार कटौती की संभावनाएं जताई जा रही थी। फेड रिजर्व ने इसके पीछे लगातार मुद्रास्फीति और अर्थव्यवस्था की लचीलापन का हवाला दिया गया है।

निवेशकों के डूबे 6 लाख करोड़ः

वहीं, आज सेंसेक्स और निफ्टी में आई भारी गिरावट की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड सभी कंपनियों के मार्केट कैपिटल में 5.94 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है, जिसके बाद यह घटकर 446.66 लाख करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि इस सप्ताह की शुरुआत से ही निफ्टी और सेंसेक्स पर दबाव देखने को मिल रहा था।

अगले साल कम कटौती के संकेतः

फेडरल रिजर्व ने साल 2025 में केवल दो तिमाही अंकों की कटौती की उम्मीद जताई है, जो तीन या चार कटौतियों से कम था। जिसने निवेशकों की टेंशन बढ़ा दी है। सीएमई फेडवॉच टूल के मुताबिक, जनवरी 2025 में रेट कट की उम्मीद गुरुवार को शुरुआती एशियाई कारोबारी घंटों में 6% तक गिर गई, जो फेड के फैसले से पहले 16% थी।

इसे भी पढ़ें

मुंबई नाव हादसा- नेवी ने जांच के लिए कमेटी बनाई

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं