मुंबई ,एजेंसियां। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को हार्ट ब्लॉकेज के कारण मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल (HN Reliance Hospital) में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 64 वर्षीय ठाकरे को सोमवार सुबह 8 बजे के आसपास गिरगांव स्थित एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी (Angioplasty) की गई।
14 साल पहले भी उद्धव की हुई थी एंजियोप्लास्टी
गौरतलब हो कि इससे पहले जुलाई 2012 में उद्धव ठाकरे की एंजियोप्लास्टी हुई थी। तब जांच में उनके हार्ट की तीन मुख्य धमनियों (Arteries) में कई गंभीर ब्लॉकेज मिले थे, जिसे हटाने के लिए आठ स्टेंट डाले गए थे।
2016 में शिवसेना अध्यक्ष की मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में एंजियोग्राफी (Angiography) हुई थी।
इसे भी पढ़ें
ममता बनर्जी ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात, कहा- बंगाल में तृणमूल अकेले काफी