गिरिडीह,एजेंसियां : देवघर के 2 युवकों की गिरिडीह के उसरी फॉल में नहाने के दौरान मौत हो गई।
इनकी पहचान पवन कुमार और दीपक कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और बाहर नहीं निकल पाए।
घटना के बाद काफी संख्या में आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों और गोताखोरों के सहयोग से दोनों युवकों के शव को फॉल से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल पहुंचाया।
इसे भी पढ़ें