Journalist Raghavendra Bajpai:
नई दिल्ली, एजेंसियां। यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी हत्याकांड के दो शूटरों को मुठभेड़ में मार गिराया। यह घटना गुरुवार को हुई, जब STF को शूटरों की मूवमेंट के बारे में सूचना मिली। टीम ने पिसावा इलाके में चेकिंग शुरू की और इसी दौरान बाइक पर आए दो शूटरों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों शूटरों को घायल कर दिया। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
बदमाशों की पहचान और हत्याकांड:
मारे गए शूटरों की पहचान राजू उर्फ रिजवान और संजय उर्फ अकील खान के रूप में हुई, जो सगे भाई थे। दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था। इन दोनों ने 8 मार्च को सीतापुर हाईवे पर पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की बाइक रोककर उसे गोलियों से छलनी कर दिया था। यह हत्या पूरे प्रदेश में सुर्खियों में आ गई थी।
बता दें कि राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या की साजिश कारेदेव बाबा मंदिर के पुजारी शिवानंद बाबा उर्फ विकास राठौर ने रची थी। राघवेंद्र ने पुजारी को मंदिर में किसी आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद पुजारी ने पत्रकार की हत्या करवा दी थी। पुलिस ने अब तक इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता पुजारी शिवानंद बाबा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कुख्यात बदमाश आशीष रंजन का एनकाउंटर:
इसके अलावा, यूपी STF ने झारखंड के कुख्यात बदमाश आशीष रंजन को भी एनकाउंटर में मार गिराया। आशीष रंजन पर झारखंड पुलिस ने चार लाख रुपये का इनाम रखा था। वह हत्या, रंगदारी और फिरौती जैसे कई आपराधिक मामलों में शामिल था और धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या में भी आरोपी था। एनकाउंटर स्थल से एक AK-47, पिस्टल, 9 एमएम के कारतूस और एक बाइक बरामद की गई।
इस सफलता को STF के लिए एक बड़ी जीत माना जा रहा है, क्योंकि दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी से समाज में भय और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश जाएगा।
इसे भी पढ़ें
पत्रकार मुकेश हत्याकांड का मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार