रांची। झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान शुक्रवार को हेमंत सोरेन सरकार के दो मंत्री आपस में ही भिड़ गये। इससे सदन के अंदर का माहौल गर्म हो गया।
दरअसल स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू की एक टिप्पणी का जवाब देते हुए कह दिया कि वे बहुत जानकार हो गये हैं। यही कारण है कि वह हर बात पर फुदकने लगते हैं।
उनके इस बयान पर कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने मंत्री सुदिव्य सोनू के समर्थन में कहा कि वे संसदीय कार्य की जिम्मेवारी निभा रहे हैं। इसके बाद मंत्री सुदिव्य सोनू भी खड़े हो गये और कहा कि उन्हें मामले की पर्याप्त जानकारी है।
मामले की पूरी जानकारी लेने की बाद ही वह कोई बात कहते हैं। वह उटपटांग बयानबाजी नहीं करते। इस पर इरफान अंसारी ने भी तेवर दिखाने शुरू किये, तो फिर स्पीकर रविंद्रनाथ महतो ने सभी को शांत कराया।
इसे भी पढ़ें