मणिपुर, एजेंसियां। मणिपुर के काकचिंग जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने दो बिहार के प्रवासी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों मजदूर, सुनेलाल कुमार (18) और दशरथ कुमार (17), बिहार के गोपालगंज जिले के राजवाही गांव के निवासी थे और वे कंस्ट्रक्शन का काम खत्म कर साइकिल से घर लौट रहे थे।
मजदूरों पर हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। आशंका जताई जा रही है कि मैतेई और कुकी समुदायों के बीच चल रहे जातीय संघर्ष के कारण इनकी हत्या की गई है।
मुठभेड़ में एक उग्रवादी ढेरः
इससे पहले शनिवार को मणिपुर पुलिस के कमांडो ने थोउबाल जिले के सालुंगफाम मणिंग लेकाई में संदिग्ध उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में 1 उग्रवादी को मार गिराया। छह अन्य को गिरफ्तार भी किया है। मृतक उग्रवादी की पहचान 16 साल के लाइश्राम प्रियाम उर्फ लोकटक के रूप में हुई। वह प्रतिबंधित संगठन PREPAK का सदस्य था।
पुलिस ने हथियारों की बरामदगी की है, जिनमें 3 इंसास राइफल, 1 एसएलआईर राइफल, एक .303 राइफल, एक AMOGH राइफल, कई मैगजीन और गोला-बारूद शामिल थे। पुलिस ने एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है।
इसे भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने जातीय हिंसा में जलाये गये घरों और संपत्तियों का मणिपुर सरकार से मांगा ब्योरा